वाराणसी निवासी युवक ने जौनपुर के होटल में फांसी लगाकर दी जान


      जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहा स्थित एक होटल में वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहारी गांव निवासी युवक ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
   कमरे से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद लिखा था।
   पुलिस ने उसके स्वजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनिहारी गांव का सिद्धार्थ श्रीवास्तव (31) मेडिकल संबंधी किसी कार्य से मंगलवार की दोपहर जौनपुर आया था। वह होटल वैभव में ढाई बजे कमरा बुक कराकर ठहरा था।
    बुधवार को काफी देर तक कमरा न खुलने व आवाज लगाने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर होटल कर्मियों ने लाइन बाजार पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष संजीव मिश्र सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गये। 
  पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में सिद्धार्थ की मफलर से फंदे के सहारे पंखे में लटकी लाश दिखी। कमरे की तलाशी में पुलिस को सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा था कि पारिवारिक कलह के चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा।
   खबर मिलने पर रोते-बिलखते स्वजन भी आ गये। पोस्टमार्टम के बाद वे शव लेकर