वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तिकरण एवं सील की गयी कार्यवाही

  उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।


*अवैध निर्माण पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही*


*सिकरौल*
श्रीमती रेखा अग्रवाल पत्नी श्री संजीव अग्रवाल, भवन संख्या-एस0 17/140, मौजा-नदेसर, वार्ड-सिकरौल पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री रामबली मिश्रा*


*वार्ड-शिवपुर*
श्री दिनेश यादव पुत्र रामलखन यादव हटिया शिवपुर ,पंचक्रोशि रोड और श्री मोहन यादव पुत्र हरीनाथ यादव ,हटिया ,शिवपुर मे स्थल निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण किए जाने पर मौके पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी 


*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री धन्नीराम*


*वार्ड-दशाश्वमेध*
श्री शिव शंकर जायसवाल द्वारा चुरामन पुर( जीटी रोड मुख्य मार्ग पर) वार्ड दशाश्वमेध में किए गए अनाधिकृत निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही 
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री प्रमोद तिवारी*


*वार्ड रामनगर*
श्री राज कुमार यादव द्वरा आराजी संख्या 262/263 डोमरी रोड पर विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
*ज़ोनल अधिकारी श्री चन्द्र भानु*
*अवर अभियंता श्री वी के सिंह*