वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही।

 


उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।


*अवैध निर्माण पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही*


*वार्ड-शिवपुर*
1. श्री भानु चौरसिया, दान्दुपुर निकट रिंग रोड, वार्ड-शिवपुर पर किए गए अवैध सेट के कार्य को ध्वस्त किया गया।
2. श्री देव बहादुर पुत्र ललता प्रसाद यादव द्वारा मौजा-वाजिदपुर, बाईपास रोड,  वार्ड-शिवपुर पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री धन्नीराम*


*वार्ड-चेतगंज*
1. श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह व देवेन्द्र नारायण सिंह द्वारा मकान न0- सी0 4/34-ए, मौजा-सराय गोवर्धन, वार्ड-चेतगंज पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री आर0के0 सिंह*


*वार्ड-मुगलसराय*
1. श्रीमती प्रमिला देवी पत्नी स्व0 रामधार सिंह, मौजा-महमूदपुर, मुगलसराय पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री परमानन्द दुबे*