विधालय से लौट रही शिक्षिका शीतलहर के कारण सड़क पर हुई अचेत

*विधालय से लौट रही शिक्षिका शीतलहर के कारण सड़क पर हुई अचेत*
शाहजहाँपुर। जनपद में जबरदस्त शीतलहर के कारण परिषदीय विधालयों मे जिला प्रशासन के आदेशानुसार बच्चों का तो अवकाश कर दिया परन्तु शिक्षकों का अवकाश न होने के कारण विधालय से लौट रही एक शिक्षिका शीतलहर की चपेट में आकर सड़क पर गिर कर अचेत हो गयी। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड भावलखेडा़ के प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर की सहायक अध्यापिका सविता सागर दोपहर बाद 3 बजे अपने विधालय स्कूटी से वापस लौट रही थी तभी हरदोई रोड पर ग्राम दिलावरपुर देवकली के निकट उनकी तबीयत खराब लगने पर जैसे ही उन्होने अपनी स्कूटी रोकी वह गिर पड़ी आस पास के ग्रामवासियों ने उन्हें उठाकर शिक्षिका के घर पर सूचना देने पर शिक्षिका के पिता आकर शहर के एक निजी चिकित्सालय में ले गये जहाँ डाक्टर ने बताया कि शिक्षिका पर शीतलहर का प्रकोप  हो गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार कुमार तिवारी ने कहा ऐसी भीषण शीतलहर में जब बच्चों का अवकाश हैं तो शिक्षकों का भी अवकाश होना चाहिए यदि कोई विभागीय कार्य है तो उसके लिए समस्त शिक्षक सदैव आदेश का पालन करने को तैयार रहते हैं।  बीबीपुर के इंचार्ज अध्यापक पुनीत दीक्षित,नागेन्द्र राज पाठक सहित अनेक शिक्षकों ने शिक्षिका के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।