यमुना एक्सप्रेस वे पर नही थम रहा रफ्तार का कहर

मथुरा 


यमुना एक्सप्रेस वे पर नही थम रहा रफ्तार का कहर एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 67 पर डिवाइडर तोड़ रेलिंग से टकराई ट्रैवलर गाड़ी, करीब एक दर्जन यात्री घायल गाड़ी,घायलों को निजी अस्पताल मे कराया भर्ती, संख्याUP32MN2243 आगरा से नोएडा की तरफ जाते समय बाजना कट पर हुआ हादसा ट्रैवलर बस डिबाइडर को तोड़ती हुई रेलिंग में जा घुसी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायलों को भेजा अस्पताल मामला थाना नौहझील क्षेत्र का