यूपी एटीएस ने गाजियाबाद से तस्कर को दबोचा,2.49लाख बरामद

लखनऊ 
यूपी एटीएस ने जाली नोटों के तस्कर को किया गिरफ्तार 


पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार


 


*तस्कर के पास 500 और 2000 के 199 जाली नोट मिले*


तस्कर मुराद पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर यूपी और एनसीआर में अक्सर करता था डिलीवरी । मुखबिर की सूचना पर यूपी एटीएस ने उसे गाजियाबाद से निकलते वक्त गिरफ्तार किया। मुराद के पास से ₹2,49,500 रूपये के नकली नोट  बरामद हुए । यूपी एटीएस मुराद को रिमांड पर लेकर नकली नोट के कारोबार मामले में करेगी पूछताछ।।