1925 बूथ के माध्यम से 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी
1925 बूथ के माध्यम से 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी

               जनपद में दिनांक 19 जनवरी 2020 से 27 जनवरी 2020 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अभियान मंे 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 677205 रखा गया है, 19 जनवरी 2020 को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1925 बूथांे की स्थापना की गयी है तथा 5775 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 20 जनवरी 2020 से 24 जनवरी 2020 तक 1236 टीमों द्वारा कुल 724105 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी।
           इसी क्रम मे जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश चन्द्र के कर कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनें 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 20 जनवरी 2020 से 24 जनवरी 2020 तक चलने वाली घर-घर की कार्यवाही में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त करनें मे सहयोग प्रदान करें।
 बूथ पर डा0 आई0 एन0 तिवारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, डा0 आर0 एस0 सरोज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जि0म0चि0 श्रीमती रेनू सिंह, डी0एम0सी0 यूनिसेफ प्रवीण पाठक अर्बन र्कोआडिनेटर (नोडल अधिकारी पल्स पोलियो), शेख अब्जाद, वी.सी.सी.एम., यू.एन.डी.पी., राजबहादुर सिंह, कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहें।