अखिलेश यादव ने किया ऐलान, 2022 में आयी सपा सरकार तो अयोध्या में.....

*अखिलेश यादव ने किया ऐलान, 2022 में आयी सपा सरकार तो अयोध्या में मंदिर…??*



*समाजवादी पार्टी के कार्यालय में गुरुवार को भी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा.*


जहां अयोध्या से आए संतो-महंतो ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वहीं मौलानाओं ने उनके लिए दुआ की. इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा ऐलान भी कर दिया.


अखिलेश यादव ने 2022 में सपा सरकार आने पर अयोध्या में मठ-मं'दिर, म'स्जिद, गु'रुद्वारा, गि'रिजाघर और आश्रमों पर टैक्स न लगाने की बात कही है.


संतों-महंतों ने कहा कि अयोध्या संस्कृत और संस्कृति की धरती है. भाजपा सरकार ने अयोध्या में दिखावे के अलावा कुछ नहीं किया. सपा सरकार में 24 कोसी यात्रा मार्ग में रौशनी की व्यवस्था की गयी और भजन संध्या स्थल बनवाया गया. भाजपा ध'र्म के नाम पर राजनीति करती है.


अखिलेश यादव ने संतों-महंतों और मौलानाओं से कहा कि भाजपा राज में हर व्यक्ति परेशान बेचैन है. मुल्क में हालात ठीक नहीं है. सीएए, एनपीआर और एनआरसी समाज को बांटने और उ/त्पीड़न वाले कानून हैं.


उन्होंने कहा समाजवादी सरकार आने पर भगवान् श्री'राम की नगरी में मठ-मं'दिर, म'स्जिद-गु'रुद्वारा, गि'रिजाघर और आश्रमों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.


वहीं अखिलेश ने अयोध्या धाम की पत्रिका सवेरा एक संकल्प का भी विमोचन किया. राजीव त्रिपाठी के मुताबिक या पत्रिका पर्यावरण संरक्षण, पक्षी संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए समर्पित है.