बदमाशों ने वैद्य, उसके साथी की हत्या की

बाराबंकी (उत्तरप्रदेश),  बाराबंकी जिले के राम सनेही घाट क्षेत्र में रविवार को तहसील कार्यालय के सामने बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वैद्य और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी।


 


पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा निवासी वैद्य राम मेहर शर्मा अपने सहयोगी प्रेम शर्मा के साथ हर माह के पहले रविवार को तहसील कार्यालय के पास स्थित एक मंदिर में आकर इलाके के लोगों का उपचार करता था।


 


उन्होंने बताया कि रविवार को जब वह यहां पहुंचा तो दोपहर में करीब एक बजे एक कार से आये अज्ञात हमलावरों ने वैद्य राम मेहर शर्मा और उसके सहयोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं। इस वारदात में वैद्य राम मेहर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी।


 


सूत्रों ने बताया कि प्रेम को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वारदात में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।


 


पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि यह पूरा मामला हरियाणा के जिला कैथल में आपसी विवाद में रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।