बिना पूर्व सूचना के वन-वे लागू करने से राहगीर हुए परेशान


जौनपुर- वर्षों से ध्वस्त यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस व यातायात विभाग ने फिर एक नया फरमान जारी कर दिया है । वह भी बिना किसी पूर्व सूचना के। नया आदेश 3 जनवरी से तत्काल प्रभाव से नगर के व्यस्त मार्ग चहारसू चौराहा पर लागू हो गया है।


बता दें कि पिछले कई सालों से नगर की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद चल रही है। इस क्रम में अलग-अलग मार्गों पर वन-वे सिस्टम भी लागू किया गया है। इसी क्रम में चहारसू चौराहा पर साल पहले सप्ताह में ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली पुलिस  ने मिल कर नगर के व्यस्त मार्ग पर वन-वे लागू करने की व्यवस्था बनाई है। लेकिन तबतक यातायात का पालन हुआ जबतक ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी चहारसू चौराहे पर मौजूद रही। यातायात पुलिस के जाने के बाद चहारसू चौराहा पर एकल दिशा मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया। 


अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस व यातायात पुलिस इस मार्ग पर मौजूद रहे तभी एकल दिशा मार्ग व्यवस्था सुचारु रूप से लागू हो सकता है।