CAA हिंसा: पीड़ितों से मिलीं प्रियंका, CM बोले- दंगाइयों से सहानुभूति क्यों?

 


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पिछले दिनों हिंसा देखने को मिली थी. इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई तो कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. जिसके बाद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वक्त-वक्त पर पीड़ितों से मुलाकात कर रही हैं. वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बगैर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं. इनमें लिखा है, 'आपकी सम्पत्ति को जलाने, तोड़ फोड़ करने वालों से इतनी सहानुभूति क्यों? देश की शांति, सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों व दंगाइयों के साथ आज ये क्यों खड़े हैं.'


योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने ट्वीट कर लिखा है, 'जनता देख रही है और समझ रही है. बार-बार नकारे जाने के बाद भी ये तुष्टिकरण की राजनीति से बाज नही आ रहे हैं. इनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. शांति, अमन-चैन बनाये रखना आपकी सरकार की जिम्मेदारी है और वो इससे पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभा रही है.'