ईरान का जवाबी हमला


       
*बगदाद। अमरीका द्वारा ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मिसाइल दागकर मारे जाने के बदले में ईरान ने भी हमले की कार्रवाई शुरू कर दी है। इराक की राजधानी बगदाद में अमरीकी दूतावास के पास हमला, दूतावास के पास दो मिसाइल दागी गईं। ग्रीन जोन-2 में दागी गईं मिसाइलें।*
       
*हमले के बाद इराक के आसमान में देखे गए अमरीकी हेलीकॉप्टर। यह भी कहा जा रहा है कि एक राकेट अमरीकी दूतावास के अंदर फटा है। खबर है कि अमरीकी दूतावास खाली कराया गया है। 3 इराकी सैनिकों सहित 8 लोगों के घायल होने की खबर है।*
          
*खबर आ रही है कि ईरान ने 4 राकेट दागे हैं, 3 राकेट बलाद एयरबेस में और एक यूएस दूतावास के अंदर गिरा है, ड्रोन से दागे गए 107 एमएम एवं 122 एमएम राकेट। जवाबी हमले का अंदेशा आज दोपहर बाद से ही तेज हो गया था जब बगदाद की जाफकरान मस्जिद में लाल झंडा लगा दिया गया था।*
         
इराकी सैनिकों से अमरीकी बेस से एक किलोमीटर दूर रहने को कहा गया है।