एक बार फिर लखनऊ पुलिस की तत्परता और सतर्कता को सलाम

 


एक बार फिर लखनऊ पुलिस की तत्परता और सतर्कता को सलाम


6 घंटे में अगवा युवक को काकोरी पुलिस ने गोमती नगर के बंदरिया बाग चौराहा से किया बरामद


सुबह 12:30 बजे युवक को कुछ कार सवार अगवा करके ले गए थे 


जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाना काकोरी में एक एप्लीकेशन दी थी 


जिसके बाद से ही काकोरी पुलिस की टीम अगवा युवक की तलाश में जुट गई थी 


और 6 घंटे के अंदर अगवा युवक को सकुशल लाकर पिता को सुपुर्द कर दिया 


पीड़ित पिता मोहम्मद रहनल उद्दीपन ने काकोरी थाने मे दी थी लिखित सूचना