एससीएसटी एक्ट में दो गिरफ्तार


*थाना –मड़ियाहूं,जौनपुर।*


 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के आदेश / निर्देश के बाबत अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे  अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व  क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निर्देशन मे उ0नि0  गोपालजी तिवारी मय हमराह हे0का0 रमाकान्त राय, हे0का0 घनश्याम पाण्डेय द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2020 धारा 323, 504, 506, 427, 354A IPC व 7/8 POCSO Act व 3(1)द SC/ST Act में नामजद अभियुक्तगण 1. आकाश यादव S/o बेचू यादव उर्फ मातिवर R/o राजापुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर 2. राजेश कुमार पटेल S/o दल्लू पटेल R/o सलारपुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर आज दिनाँक 08.01.2019 समय 07.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-    दिनांक 06.01.2020 को वादिनी मुकदमा स्थानीय दुकान पर सामान खरीदने गयी थी जहाँ दुकानदार पर बैठे अभियुक्त राजेश कुमार पटेल S/o दल्लू पटेल R/o सलारपुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर द्वारा वादिनी का दुपट्टा खींचकर छेड़खानी की तथा राजेश पटेल व सहअभियुक्त आकाश यादव S/o बेचू यादव उर्फ मातिवर यादव R/o राजापुर थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गालीगलौज किया, जिसके सम्बन्ध में पीड़िता अपनी माँ के साथ उलाहना देने गयी तो अभियुक्तगण ने मारपीट भी किया । पीड़िता की माँ / वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर दिये गये तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 06/2020 धारा 323, 504, 506, 427, 354A IPC व 7/8 POCSO Act व 3(1)द SC/ST Act बनाम 1. राजेश कुमार पटेल  2. आकाश यादव उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को दिलावरपुर बस स्टैण्ड के पास से आज दिनाँक 08.01.2020 समय 7.45 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी उ0नि0 श्री गोपालजी तिवारी द्वारा मय हमराहियान की गयी है । बाद गिरफ्तारी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया । 
*नाम पता अभियुक्तः-*
1. राजेश कुमार पटेल S/o दल्लू पटेल R/o सलारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर । 
2. आकाश यादव S/o बेचू यादव उर्फ मातिवर R/o राजापुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*  
उ0नि0 श्री गोपालजी तिवारी , थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
हे0कां0 रमाकान्त राय, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
हे0कां0 घनश्याम पाण्डेय, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।