जौनपुर: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 


जौनपुर। शास्त्रीनगर मैहर देवी मार्ग (कालीकुत्ती) पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने रविवार को हटवा दिया। छह सौ मीटर लंबी सड़क के कुछ हिस्से पर कब्जे की वजह से यह चौड़ी नहीं हो पा रही थी। 
    कार्रवाई के दौरान विरोध को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात रही। हालांकि कुछ अन्य अतिक्रमण करने वालों को स्वंय से अपने अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन की दिन की मोहलत भी दी गई है।
     सुबह 11 बजे शुरू यह कार्रवाई तकरीबन ढ़ाई घंटे तक चली। इस दौरान राजस्व टीम के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
  सड़क को पीडब्ल्यूडी की ओर से एक से डेढ़ फीट चौड़ा किया जाना है। साथ ही जल निकासी के लिए नाली भी बनवाई जानी है। 
   कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर चबूतरा बनवा लिया है, जिससे सड़क सकरी हो गई है। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण को खुद से हटाने की गुजारिश की, जिन्हें तीन दिन का वक्त दिया गया।
   पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राधाकृष्ण ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिहाज से यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि तय समय के बाद यदि अतिक्रमण न हटाया गया तो दोबारा कार्रवाई की जाएगी।