जौनपुर। सूचना विभाग से अवकाश ग्रहण करने के पश्चात जिले के पत्रकारों ने सेवा निवृत्त कर्मी मुन्नीलाल को आज पत्रकार भवन में एक सादे समारोह में विदायी करते हुए अंग वस्त्रम एवं रामायण आदि प्रदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने सेवा निवृत्त कर्मी मुन्नी लाल के कार्य एवं कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि मुन्नीलाल जी जनपद जौनपुर में अपने लगभग 28 सालों के कार्यकाल में किसी भी पत्रकारों को नाराज नहीं किया साथ ही पूरे सूचना का दायित्व पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए अपने सेवा का कार्य काल बेदाग रूप से पूरा कर लिया है।
आज पत्रकार समाज मुन्नी लाल को सेवा मुक्त होने पर सरकारी कार्यो से विदाई कर रहा है लेकिन सामाजिक जीवन में मुन्नी लाल के साथ नजर आयेगा।
मुन्नी लाल का सबसे सराहनीय गुण रहा है कि पत्रकार एवं सरकारी तंत्र के बीच समन्वय स्थापित करने का काम बड़े ही धैर्य के साथ निभाया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ, राकेश कान्त पाण्डेय अध्यक्ष सम्पादक मंडल, सहित बृजेश यदुबंशी उपाध्यक्ष, शम्भू नाथ सिंह कोषाध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, राजेश श्रीवास्तव एनडीटीवी, आशीष पाण्डेय मंत्री, मंगला प्रसाद तिवारी, वीरेन्द्र पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सेवा निवृत्त कर्मी मुन्नी लाल के कार्यो की सराहना किया।
विदायी समारोह में पत्रकार त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, छोटे लाल राजपूत, वीरेन्द्र गुप्ता, सूरज साहू, असलम, जुबेर अहमद, जितेन्द्र गुप्ता, कुंवर नीतीश, संजय चौरसिया, बृजेश विश्वकर्मा आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राम जी जायसवाल महामंत्री संपादक मंडल ने किया।
जौनपुर: सेवानिवृत्त के पश्चात पत्रकारों ने दी सूचनाकर्मी मुन्नीलाल को विदायी