कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर पिता की हत्या
प्रयागराज। स्थानीय थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में बुधवार रात करीब दो बजे कलयुगी बेटे ने घरेलू कलह में कुल्हाड़ी से वार करके पिता की हत्या कर दी। शोर सुनकर परिजनों सहित जब तक आस-पास के लोग पहुंचते, तब तक हमलावर मौके से भाग निकला। परिजन लहूलुहान वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मझले बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बडे बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दोपहर में हत्यारोपित बेटे को ग्रामीणों ने पकड़कर रानीगंज पुलिस को सौंप दिया।
रात में हुई थी कहासुनी
रानीगंज थाना क्षेत्र के टड़वा लच्छीपुर गांव निवासी रामदास गौतम (67) के तीन बेटों में सबसे बड़ा अभय उर्फ पप्पू और सबसे छोटा धर्मानंद घर पर रहकर मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाते हैं, जबकि मझला बेटा सिद्धार्थ टेंपो चालक है। तीनों बेटे अलग-अलग रहते हैं। बड़ा बेटा अभय पत्नी बच्चों के साथ माता-पिता के साथ रहता था। करीब छह महीने पहले अभय की पत्नी मायके चली गई थी। इस बीच बुधवार रात रामदास ने बेटे अभय से अपनी पत्नी को मायके से लाने की बात कही। बोले कि छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल कौन करेगा। साथ ही परिवार का खर्च चलाने के लिए कुछ काम करने की बात भी कही। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कुछ विवाद हुआ और फिर अभय अंदर कमरे में सोने चला गया।