खाकी की सख्ती पर भी मस्ती चाल में चल रहे मवेशी चोर


*खाकी के साथ मवेशी चोर खेल रहे शह मात का खेल* 
प्रतापगढ़ पट्टी ।पट्टी क्षेत्र में खाकी की सक्रियता के बाद मवेशी चोरो की धरपकड़ और उन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी मवेशी चोरों का हौसला पस्त नजर नहीं आ रहा है।जहां पुलिस लगातार मवेशी चोरों को पकड़कर एक के बाद एक खुलासे करते हुए दिखाई दे रही है।वही मवेशी चोर भी पुलिस के साथ शह और मात का खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले जब पुलिस ने  मवेशी चोरों को रोकने की कोशिश की तो दुस्साहस दिखाते हुए चोरो ने खाकी पर ही वाहन चढ़ाने की कोशिश कर डाली । उसके बाद पुलिस ने बड़ी शिद्दत के साथ एक के बाद एक मवेशी चोरों पर शिकंजा कसना शुरू किया और ताबड़तोड़ कई लोगों को पकड़कर क्षेत्र में हुए कई मवेशी चोरी का खुलासा भी कर डाला लेकिन उसके बाद भी मवेशी चोरों का हौसला किसी भी तरह से पस्त होता नहीं दिखाई दे रहा है।अभी एक पखवारा भी नहीं बीता है। जब रेडीगारापुर में मवेशी चोरी करने के उद्देश्य से आए चोरों ने भैंस की चोरी न कर पाने पर एक महिला को अपने डाले में बैठा कर कुछ दूर तक उठा ले गए उसके बाद रामकोला में गुरुवार की  रात पूर्व प्रधान मेवालाल के घर पहुंचे पिकअप सवार चोर पशुशाला में बंधा मवेशी खूटे से खोलकर वाहन पर लाद लिया।बहुता निवासी शारदा प्रसाद गुप्ता की पशुशाला में बंधे मवेशी खूटे से खोलकर वाहन पर लाद लिया। ग्रामीणों ने घेराबंदी का प्रयास किया तो वाहन पर लदा मवेशी लेकर भाग निकले सलाहपुर में रास्ता अवरुद्ध करने पर लाइसेंसी असलहा से की गई फायरिंग के बावजूद चोर ग्रामीणों की घेराबंदी को तोड़कर भाग निकले बाजार से बाबूगंज होते हुए जौनपुर तक पीछा करने के बाद भी पशुचोर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।      *क्या कहते हैं पट्टी सीओ* सीओ पट्टी नवनीत कुमार नायक का कहना है,कि पशु चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने से तस्कर बौखलाए हुए हैं।एक महीने में आठ पशु चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रयास है कि शीघ्र ही सभी पशु चोर सलाखों के पीछे होंगे।