अयोध्या।
मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा के ड्रोन कैमरे को पुलिस ने लिया कस्टडी में। कोतवाली नगर के रिकाबगंज चौराहे पर प्रकाश झा की टीम उड़ा रही थी ड्रोन कैमरा। जनपद में लागू धारा 144। परमिशन दिखाने के बाद वापस किया जाएगा ड्रोन कैमरा।शहर में वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग कर रहे हैं प्रकाश झा। बॉबी देओल है मुख्य कलाकार।
मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा के ड्रोन कैमरे को पुलिस ने लिया कस्टडी में।