ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: कटक निर्गुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन, 40 से ज्यादा लोग घायल

कहा जा रहा है कि ये ट्रेन धुंध की वजह से मालगाड़ी से टकरा गई थी और पटरी से उतर गई. ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं. फिलहाल रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
भुवनेश्वर: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां कटक निर्गुंडी स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई है. इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, 6 लोगों की हालत गंभीर है. कहा जा रहा है कि ये ट्रेन धुंध की वजह से मालगाड़ी से टकरा गई थी और पटरी से उतर गई. ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं. फिलहाल रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.


हादसे का शिकार हुई ट्रेन महाराष्ट्र के मुंबई से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी.


ओडिशाः मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी। 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर।


हादसे के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पीआरओ ने बताया, सालागांव के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर जाने से हुई घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


कटक रेल हादसाः रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। भुवनेश्वर डेह क्वॉर्टर- 18003457401/402, भुवनेश्वर स्टेशन- 0674-1072, पुरी- 06752-1072



ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।


घने कोहरे की वजह से आज सुबह हुआ यह हादसा,