ओवैसी ने कहा 26 जनवरी नहीं 25 जनवरी की आधी रात में ही फहराएंगे तिरंगा, हिंदुस्तान को बचाएंगे...!!

 


 


*आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह 26 जनवरी नहीं, बल्कि 25 जनवरी की आधी रात को तिरंगा फहराएंगे. ओवेसी ने इस दौरान एलान किया कि उनकी पार्टी आगामी 10 जनवरी को हैदराबाद के मीर आलम ईदगाह से लेकर शास्त्रीपुरम मैदान तक विरोध मार्च निकालेगी.*


इसके अलावा 25-26 जनवरी की रात हम लोग चारमीनार के सामने ऐतिहासिक प्रर्दशन और बैठक करेंगे. हम 25 जनवरी को रात 12 बजे तिरंगा फहराएंगे. इसके साथ ही अपने गणतंत्र और हिंदुस्तान की रक्षा के लिए शपथ लेंगे.


औवैसी ने आगे कहा कि 26 जनवरी के दिन सुबह 8 या 9 बजे नहीं बल्कि 25 जनवरी की रात 12 बजे वह तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्रगान का गान करेंगे.


ओवैसी जो कि एनआरसी, एनपीआर और एनआरसी को लेकर शुरुआत से ही विरोध करते हुए आए हैं. ओवैसी कई मौकों पर इस बात को कह चुके हैं कि नए नागरिकता कानून के साथ ये सरकार मुसलमानों के साथ भेदभाव करना चाहती है.


हाल ही में हुई निजामाबाद में हुई रैली में लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनपीआर और एनआरसी के बीच कोई अंतर नहीं हैं. मैं भी आपको ये बात बता रहा हूं कि ये दोनों ए ही सिक्के के पहलू हैं.