पत्नीे की हत्या कर शव के ठि‍काने लगाते समय बांध में डूबकर सपा नेता की मौत

पत्नीे की हत्या कर शव के ठि‍काने लगाते समय बांध में डूबकर सपा नेता की मौत


 चित्रकूट। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बेटा व सपा नेता भरत दिवाकर पत्नी की हत्या कर शव फेंकने गया था। इसी दौरान बरुआ बांध में डूबकर उसकी मौत हो गई।
     घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बांध किनारे युवक की स्कार्पियो गाड़ी और उसमें रखे जूते मिले।
   जानकारी के अनुसार युवक का मंगलवार रात पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद वह पत्नी को मरणासन्न हालत में बांध पर लेकर आया। एक नाविक की मदद से पत्नी को नाव में रखकर बांध के बीचोबीच ले जाने को कहा। तभी नाव पलट गई। पत्नी के साथ युवक की बांध में डूबने से मौत हो गई। अपर एसपी बलवंत चौधरी भी मौके पर पहुंचे। नाविक रामसेवक ने पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों शव तलाश में जुटी थी।साभार