फर्रुखाबाद की घटना के बाद बोले डीजीपी ओपी सिंह* *बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं

*फर्रुखाबाद की घटना के बाद बोले डीजीपी ओपी सिंह*
,बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं- डीजीपी*


!! यूपी के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे व्यक्ति ने अपनी बच्ची के जन्मदिन के बहाने 20-25 बच्चो को घर में बुलाकर बंधक बनाया , सिरफिरे ने बच्चो की आड़ में की जमकर फायरिंग एक शख्स को लगी गोली , स्थानीय विधायक डीएम एसएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर , पुलिस ने घर को चारो तरफ से घेरा , छतो पर भी पुलिस लगाई गयी , बच्चो को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास किये जा रहे हे , गांव में लाइट न होने के कारण पुलिस ने गाड़ियो की लाइटे जलाकर की रौशनी की व्यवस्था ,आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया की सुभाष बाथम नाम का व्यक्ति आपराधिक प्रवत्ति का हे , इसने अभी तक 6 राउंड फायरिंग की हे , बच्चो को सही सलामत निकालने के लिए वे आपरेशन शुरू कर रहे हे , दोपहर ढाई बजे से बच्चो को बना रखा हे बंधक , उधर परिजनों का रो रोकर हो रहा हे बुरा हाल !!


➡ फर्रुखाबाद की घटना के बाद बोले डीजीपी ओपी सिंह


बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं- डीजीपी


युवक ने 12 बच्चों को बंधक बनाया-DGP


कमरे के अंदर से कर रहा है युवक फायरिंग -डी॰जी॰पी॰


फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल-डी॰जी॰पी॰


फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद का मामला, क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर-डीजीपी


NSG को भी दी गयी सूचना-डी॰जी॰पी॰