प्रधान व उसके भतीजे के हत्यारे को आजीवन कारावास


      जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के करनेहुआ गांव निवासी प्रधान फौजदार सिंह व भतीजे की चुनावी रंजिश को लेकर 6 जुलाई 2001 को सुबह 9:00 बजे कोईलारी बाजार के पास गोली मारकर हत्या करने के आरोपी संतोष सिंह निवासी करनेहुआ, चंदवक को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ महेंद्र सिंह ने आजीवन कारावास व पचपन हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाया।
  घटना की एफआईआर मृतक फौजदार की पत्नी रासमणि ने दर्ज कराया था।