प्रतापगढ में शराब माफियाओं का करोङो का कारोबार।

प्रतापगढ।


 


प्रतापगढ में शराब माफियाओं का करोङो का कारोबार।


गैर प्रान्तों की शराब से मिलावट का बड़ा खेल।


यूपी की शराब में भी मिलावट का बड़ा खेल।


अंतू कोतवाली इलाके में नकली शराब का सबसे अधिक खेल।


अंतू कोतवाली का एक सिपाही संभालता है पूरा सिस्टम।


जेठवारा,बाघराय,सांगीपुर कारोबारियों के लिए मुफीद।


पहले भी पकड़ी गई है करोड़ों की गैर प्रान्त की और मिलावटी शराब।


जिले के कई बड़े चेहरे इस शराब कारोबार में शामिल।


पुलिस और आबकारी विभाग की निष्क्रियता से जहर का खेल।


कोतवाली से लेकर सफ़ेदपोश नेताओ तक सेटिंग।


यूपी सरकार के राजस्व को हर महीने करोङो का चूना।


मिलावट के खेल में नशे के साथ साथ जहर पी रहे लोग।


मिलावट खोरी से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा।