वाराणसी 08 जनवरी, 2020: प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना एवं सरस्वती के पावन संगम तट पर लगने वाले माघ मेला-2020 के अवसर पर तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु प्रमुख स्नान की तिथियों पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेल गाड़ियों का संचलन किया जायेगा।
मंडुवाडीह से इलाहाबाद सिटी की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां-
- 55151 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी मेला विशेष गाड़ी 09, 10, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी, 2020 को मंडुवाडीह से 09.05 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद सिटी 13.00 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह से इलाहाबाद सिटी के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
- 55153 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी मेला विशेष गाड़ी 09, 10, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी, 2020 को मंडुवाडीह से 14.30 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद सिटी 19.30 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह से इलाहाबाद सिटी के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
- 55155 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी मेला विशेष गाड़ी 08, 09, 10, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21 फरवरी, 2020 को मंडुवाडीह से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह से इलाहाबाद सिटी के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां-
- 55152 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह मेला विशेष गाड़ी 09, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी तथा 08, 09, 10, 19, 20, 21, 22 फरवरी, 2020 को इलाहाबाद सिटी से 08.40 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 13.00 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
- 55154 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह मेला विशेष गाड़ी 09, 10, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी, 2020 को इलाहाबाद सिटी से 15.00 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 19.30 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
- 55156 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह मेला विशेष गाड़ी 09, 10, 13, 14, 15, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी तथा 07, 08, 09, 18, 19, 20, 21, 22 फरवरी, 2020 को इलाहाबाद सिटी से 22.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मंडुवाडीह 02.30 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
भटनी से इलाहाबाद सिटी की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां-
- 55157 भटनी-इलाहाबाद सिटी मेला विशेष गाड़ी 21, 22, 23 जनवरी, 2020 को भटनी से 20.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इलाहाबाद सिटी 05.15 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी भटनी से मंडुवाडीह के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेषनों पर रूकेगी।
- 55157 भटनी-इलाहाबाद सिटी मेला विशेष गाड़ी 25 एवं 26 जनवरी, 2020 को यह गाड़ी भटनी से 07.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इलाहाबाद सिटी 16.45 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी भटनी से मंडुवाडीह के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
इलाहाबाद सिटी से भटनी की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां-
- 55158 इलाहाबाद सिटी-भटनी मेला विषेष गाड़ी 22 एवं 23 जनवरी, 2020 को इलाहाबाद सिटी से 07.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भटनी 16.45 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह से भटनी के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
- 55158 इलाहाबाद सिटी-भटनी मेला विषेष गाड़ी 24, 25, 26 जनवरी, 2020 को इलाहाबाद सिटी से 20.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भटनी 05.15 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह से भटनी के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रूकेगी।
गोरखपुर से झूसी की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां-
- 55159 गोरखपुर-झूसी मेला विषेष गाड़ी 22, 23, 25 एवं 26 जनवरी, 2020 को गोरखपुर से 11.50 बजे प्रस्थान कर झूसी 21.45 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ तक सभी ब्लाॅक स्टेषनों तथा औंड़िहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकते हुए झूूंसी जायेगी।
झूसी से गोरखपुर की ओर चलने वाली विषेष गाड़ियां-
- 55160 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी 22, 24 25 एवं 26 जनवरी, 2020 को झूसी से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 07.10 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औंड़िहार तथा मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लाॅक स्टेशनों पर रूकेगी।
छपरा से झूसी की ओर चलने वाली विषेष गाड़ियां-
- 55161 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी, 2020 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झंूसी 00.15 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी छपरा से औंड़िहार तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी।
- 55161 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी, 2020 को छपरा से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झंूसी 08.25 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी छपरा से औंड़िहार तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेषनों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकते हुए झूसी जायेगी।
- 55161 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी 23 एवं 25 जनवरी, 2020 को छपरा से 04.40 बजे प्रस्थान कर झूसी 16.25 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी छपरा से औंड़िहार तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकते हुए झूसी जायेगी।
झूसी से छपरा की ओर चलने वाली विशेष गाड़ियां-
- 55162 झूसी-छपरा मेला विषेष गाड़ी 21 जनवरी, 2020 को झूसी से 02.40 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.30 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी तथा औंड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा जायेगी।
- 55162 झूसी-छपरा मेला विषेष गाड़ी 22 एवं 24 जनवरी, 2020 को झूसी से 13.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 02.05 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी तथा औंड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेषनों पर रूकते हुए छपरा जायेगी।
- 55162 झूसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी 25 जनवरी, 2020 को झूसी से 19.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 06.35 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी तथा औंड़िहार से छपरा तक सभी ब्लाॅक एवं हाल्ट स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा जायेगी।
विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर है।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी