रिसर्च एंड कम्युनिकेशन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

 


रोहनिया-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में शनिवार को रिसर्च एंड कम्युनिकेशन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बी०के० त्रिपाठी निदेशक IUC-TE BHU एवं सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक रोहनिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर टी०एन० सिंह, माननीय कुलपति ने दीप प्रज्वलन कर इस सत्र का उद्घाटन किया। कार्यशाला का प्रथम सत्र प्रोफेसर के० एस० जयसवाल के द्वारा हुआ एवं द्वितीय सत्र का संचालन प्रोफेसर महेश विक्रम सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र में भाषण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ नीलकंठ तिवारी ने विद्यार्थियों के समक्ष शोध की उपयोगिता के संदर्भ में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय को अपना अंतरतम सहयोग देने का वादा किया। माननीय कुलपति प्रोफेसर टी०एन० सिंह ने विद्यार्थियों को सुझाव देते हुए कहा कि, आने वाले प्रत्येक विषय विशेषज्ञ से विद्यार्थी एवं शोधार्थी कम से कम 15 प्रश्न पूछें ताकि उनका ज्ञान वर्धन हो। कार्यशाला के मुख्य संयोजक डॉ नंदू सिंह ने देश के विभिन्न भागों से आए हुए प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यशाला के सभी अध्यायों को उद्घाटित किया और कार्यशाला में आने वाले रिसोर्स पर्सन के विषय में जानकारी दी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ मनीष सिंह ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ साहब लाल मौर्य, संपत्ति अधिकारी डॉ सूर्यनाथ सिंह परिसर के समस्त सम्मानित अध्यापक गण कर्मचारी गण विद्यार्थी गण आदि उपस्थित रहे।