गोरखपुर।। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के उपरांत आज दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवाश्रम में प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का दिया दिशानिर्देश इस अवसर पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण रहे मौजूद।