*शीतलहर को देखते हुए बंद रहेंगे स्कूल : DM*
जौनपुर- अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र ,नर्सरी स्कूल और कक्षा 1 से 5 तक सभी स्कूल चाहे सरकारी हो या प्राइवेट 9 और 10 जनवरी को बंद रखने के आदेश निर्गत किए गए हैं। ।अध्यापक शासनादेश अनुसार उपस्थित होकर के विद्यालय के अन्य कार्यों को संपादित करेंगे ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी संबंधित को सूचित करें।