सोनभद्र: ट्रक से हुई जोरदार भिड़ंत में वाराणसी निवासी कार सवार दंपति की मौत,पुत्र व चालक घायल


     सोनभद्र। सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के चहलवा के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मंगलवार की रात करीब पौने दस बजे खड़े ट्रक से टकराकर कार सवार दंपती की मौत हो गई। आठ साल के पुत्र व चालक को गंभीर चोट आई। चालक का ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा था। 
   मृतक वाराणसी के नाटी इमली के निवासी बताए गए। नाटीइमली निवासी शिशिर कुमार सिंह (39) रेणुकूट में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के म्यूचुअल फंड में तैनात थे। 
   अपने परिवार के साथ ही रेणुकूट में ही रहते थे। मकर संक्रांति के मौके पर अपने घर नाटीइमली गए थे। वहां से मंगलवार की रात में वापस रेणुकूट जा रहे थे। कार में शिशिर, उनकी पत्नी शिल्पी (30), पुत्र देवांश (8) सवार थे। 
   कार रेणुकूट निवासी शकील (35) चला रहा था। सुकृत क्षेत्र के चहलवा के पास जैसे ही आए कि एक खड़े ट्रक में पीछे कार टकरा गई। टक्कर के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां शिशिर व शिल्पी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।