थाना अरनिया पुलिस द्वारा वर्ष-2018 से लम्बित हापुड़ के इकबाल हत्याकाण्ड का अनावरण, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

 बुलन्दशहर
---------------------------------

 इकबाल निवासी पिलखुवा हापुड़ की हापुड़ में ही हत्या कर शव को बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र सनौटा गांव के पास नहर में डाल दिया गया था तथा शव की बरामदगी थाना अरनिया क्षेत्र नहर से हुई थी जिसकी बाद में शिनाख्त इकबाल पुत्र यासीन निवासी कृष्णगंज नई आबादी कस्बा व थाना पिलखुवा हापुड के रूप में हुई जिसके संबंध मे थाना अरनिया पर मुअसं-186/18 धारा 302,201 भादवि दिनांक 03.01.18 को पंजीकृत किया गया। विवेचना के काफी सार्थक प्रयास के उपरान्त विवेचना से पाया गया कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर के अनीस मलिक उर्फ साहिल से हो गया था जिसका उसके पति द्वारा विरोध किया जाता था। मृतक की पत्नी अमीना उर्फ फरजाना द्वारा चाय मे नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया गया तथा उसके प्रेमी अनीस मालिक उर्फ साहिल द्वारा डण्डे से सिर मे चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी और मोटर साईकिल से अनीस मलिक ने मृतक की पत्नी के सहयोग से शव को मोटर साइकिल से लाकर थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र सनौटा नहर के पास फेंक दिया जो बहते हुए थाना अरनिया क्षेत्र तक चला गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
अनीस मलिक उर्फ साहिल पुत्र अल्लादिया निवासी खदरा ओम सिनेमा के पास कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर