ठगी के आरोप में दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार


मुंबई, ।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हाथ की सफाई दिखाते हुए सम्मोहित कर एक व्यक्ति से दस हजार रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटन वीजा पर यहां आये ईरान के दो नागरिकों आजाद अब्दुल हामिद सिराज सिमिया (54) और एजाज हुसैन नोरिमाल हमदानी (48) को अंधेरी पुलिस ने पांच दिसंबर को गिरफ्तार किया ।


शिकायत के अनुसार, दोनों ने शिकायतकर्ता को एक व्यस्त सड़क पर टोकते हुए कहा कि वे भारतीय मुद्रा देखना चाहते हैं कि वो कैसी दिखती है । इसके बाद दोनों ने उसे सम्मोहित कर दस हजार रुपये लेकर भागने की कोशिश की ।


जांच के बाद पता चला कि दोनों ने नेपाल, रूस और तुर्कमेनिस्तान में भी यही तरीका अपना कर कई लोगों को ठगा है ।


उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।