UPTET 2019 जानें कब खुलेंगे एग्जाम सेंटर के गेट, क्या-क्या ले जाना होगा अपने साथ

 



*UPTET 2019:* उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कल ( बुधवार, 8 जनवरी ) प्रदेश के 1986 केंद्रों पर कराई जाएगी। सुबह 10 से 12.30 बजे तक पहली पाली प्राथमिक स्तरकी परीक्षा के लिए 1076336 जबकि 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 569174 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। कुल 1645510 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पहली पाली के लिए 1986 व दूसरी के लिए 1063 केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए एसटीएफ और विजिलेंस की टीमें लगाई गई हैं। पूर्व में परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर मचे बवाल और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण परीक्षा टालनी पड़ी थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से सभी केंद्रों को 21 दिसंबर तक प्रश्नपत्र, उत्तर पत्रक (ओएमआर शीट) भेज दिया था।


*मजिस्ट्रेट भी नहीं ले जा सकेंगे स्मार्टफोन*


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है। ये लोग परीक्षा केंद्र पर ऐसे मोबाइल फोन ले जा सकते हैं जो सामान्य कीपैड वाला, कैमरा रहित फोन हो और स्मार्टफोन की श्रेणी में न आता हो।



*45 मिनट पहले खुलेंगे केंद्रों के गेट।*
परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले खोले जाएंगे। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को प्रवेश वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र में अंकित फोटोयुक्त आईडी एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के किसी भी सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही दिया जाएगा।
UPTET 2019: यूपीटीईटी कल, परीक्षा केंद्र जाने से पहले जान लें ये नियम


*प्रवेश पत्र व काले बॉल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति*


अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश पत्र व काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्यसामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर या किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।