लखनऊ
उत्तर प्रदेश में फर्जी 1450 गोल्डन कार्ड निरस्त ।
आयुष्मान भारत योजना में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में फर्जी गोल्डन कार्ड बन जाने से चिंतित स्वास्थ विभाग ने आनन फानन में सर्वे करा कर 1450 कार्ड तुरंत निरस्त कराये ।
फर्जी गोल्डन कार्ड बनाने वाले गिरोह का आजमगढ़,और झांसी में भंडाफोड़ हुवा है ।
CMO ने दर्ज कराई FIR एक गिरफ्तार ।
80 हजार की जांच में 8 हजार गोल्डन कार्ड सन्दिग्ध स्थिति में ।
उत्तर प्रदेश में योजना से बाहर किये गए 47 अस्पताल तथा उत्तर प्रदेश में 150 निजी अस्पताल चिन्हित किये गये है ।
प्रदेश में 100 अस्पतालों में भेजा गया नोटिस ।
⏭लखनऊ:होटल गोल्डन ट्यूलिप पर मुकदमा दर्ज, शाकाहारी लोगों को मांस खिला दिया, 4 दोस्तों ने चिली पनीर ऑर्डर किया था, होटल वालों ने चिकन चिली खिला दिया, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।