वाराणसी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास में संलग्न शीर्ष संस्था भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने वाराणसी के सांस्कृतिकसंकुल में महिला सूक्ष्म उद्यमियों के हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आज स्वावलंबन उत्सव - प्रगति की उड़ान का शुभारंभ किया है।यह दो दिवसीय कार्यक्रम मिशन स्वावलंबन के तहत सिडबी की एक और पहल है और इसका उद्देश्य ग्रामीण महिला सूक्ष्म उद्यमियों को वाराणसी में व्यापारियों और आम जनता को अपने हस्तशिल्प उत्पादों को बेचने के लिए एक विपणन मंच प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद मुस्तफा, आईएएस द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि“एक स्वावलंबी के रूप में महिला उद्यमियों के क्रमिक विकास का उत्सव मनाते हुए हम हर्ष का अनुभव करते हैं।हमारे मिशन स्वावलंबन का उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, महिलाओं और असेवित / अल्प-सेवित घटकों के बीच उद्यमिता को प्रेरित करना है।ये आदर्श उद्यमी आकांक्षी भारत के लिए एक प्रेरणा हैं। गृहिणी से रूपांतरित होते हुए महिला उद्यमी बनने के उनके अदम्य उत्साह की हम सराहना करते हैं।आज जब हम उन्हें बाजार से जोड़ रहे हैं, तो हमें इस बात का हर्ष है कि वित्तीय साक्षरता से लेकर उद्यम स्थापित करने और क्रेडिट कनेक्ट से अब बाजार से जुड़ने तक काएक उद्यम विकास चक्र पूर्ण हुआ है ”।
इस कार्यक्रम में 500 महिलाओं, सूक्ष्म उद्यमियों द्वारा बनाए गए जूट की वस्तुओं, लकड़ी के शिल्प आदि सहित हस्तकला और अन्य उत्पाद शामिल हैं।ये वे महिलाएं हैंजिन्होंने सिडबी के प्रयोगिक कार्यक्रम के तहत यूनाइटेड किंगडम सरकार और उत्कर्ष वेलफेयर फाउंडेशन के साथ साझेदारी में महिला उद्यमिता संवर्धन हेतु क्षमता निर्माण, पथप्रदर्शन,क्रेडिट और बाजार सहबद्धता द्वारा समर्थन प्राप्त किया है।उत्तर प्रदेशके गाजीपुर और वाराणसी मेंमहिला उद्यमी सशक्तिकरण का यह कार्यक्रमलागू किया गया।यह प्रयोग 9000 से अधिक महिला उद्यमियों तक पहुंच गया। यह आयोजन इन महिला उद्यमियों के क्रमिक विकास के उत्सव का प्रतीक है। इस आयोजन में उन मिसाल पेश करने वाली / आदर्श महिला सूक्ष्म उद्यमियों का सम्मान किया गया जिन्होंने सूक्ष्म उद्यम की स्थापना / संवर्धन में अपनी क्षमता और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया है।
श्री गोविंद सिंह, प्रबंध निदेशक और सीईओ, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और निदेशक उत्कर्ष वेलफेयर फाउंडेशन भी अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक, गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी), माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (एमएफआई), ट्रेडर्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन के अधिकारी व आम जन उपस्थित थे।