100 रुपये देकर करा दी प्रेमिका की हत्या

 


बस्ती- जनपद में लालगंज थाना के बगही गांव में कक्षा 8 की छात्रा रीनू की हत्या का पुलिस ने खिलासा किया है, इस हत्याकाण्ड में दो अभियुक्तों अरून और अविनाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है, आप को बता दें ये हत्या काण्ड प्रेम प्रसंग की वजह से हुआ, इस हत्या काण्ड में त्रिकोड़ीय प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है, प्रेमी अविनाश मृतिका रीनू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, बीच में दूसरे प्रेमी अरून की एंट्री हुई, पहले प्रेमी अविनाश को शक हुआ की मृतिका रीनू अरून से प्यार करने लगी है, पुलिस के अनुसार अरून मृतिका से एक तरफा प्यार करता था, वहीं पहले प्रेमी अविनाश को जब शक गहता हुआ तो उस ने अपने प्रेमिका की हत्या की साजिश रची और अरून से मिल कर इस हत्याकाण्ड का प्लानिंग की, अरून मजदूरी का काम करता था,एक तरफा प्यार करता था, जिस की वजह से अरून हत्या के लिए तैयार हो गया पहले 25 हजार में हत्या की सुपारी तय हुई बाद में अरून 21 हजार में हत्या करने के लिए तैयार हो गया, अविनाश ने अरून को इस हत्या काण्ड के लिए 100 रूपए एडवांस दिए, इस के बाद 10 फरवरी की सुबह अरून खेत में चाकू लेकर छिपा था, जैसे ही रीनू अपने खेत में जा रही थी घात लगाए बैठे अरून ने उस का गला चाकू से रेत दिया और मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया, इन के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किए हैं, दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।