अमेरिका ने यमन में आतंकी संगठन अल-कायदा इन अरब पेनिसुला के नेता कासिम अल-रेमी को मार गिराया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर ये कार्रवाई की गई. कासिम अल-रेमी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए ट्रंप ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 71 करोड़ का इनाम रखा था. साथ ही इस अमेरिकी हमले में अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी भी मारा गया. कासिम अल-रेमी, जिहादी संगठन अल-कायदा इन AQAP अरब पेनिसुला का नेतृत्व 2015 से कर रहा था.
हाल के दिनों में ये तीसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका पर निशाना साधने वाले तीन लोगों को मार गिराया है. पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी को मौत के घाट उतार दिया. इस साल जनवरी में ट्रंप ने ईरान की कुद्स फोर्स के मुखिया रहे कासिम सुलेमानी को बगदाग में मार गिराया.