चंदौली: ट्रेन से तीन किलो विदेशी सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


     चंदौली। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) वाराणसी यूनिट ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्करों को तीन किलो विदेशी सोने के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर सोने को कामाख्या से कानपुर ले जा रहे थे। दोनों तस्कर सोने को बेल्ट में छिपाकर कमर में बांधे थे।
     डीआरआई की टीम तस्करों को अपने साथ वाराणसी ले गई।
 डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम को सूचना मिली की नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी सोना ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ आसूचना अधिकारी आनंद राय के नेतृत्व में इंटेलिजेंस आफिसर लेखराज, मुकुंद लाल सिंह व अनंत विक्रम जंक्शन पर पहुंच गए। ट्रेन जब जंक्शन पर पहुंची तो डीआरआई टीम के अधिकारी कोच में तलाशी करने लगे। दो व्यक्तियों के पास से सोने के 17 टुकड़े बरामद हुए।


   तस्कर सोने को बेल्ट में लगाकर कमर में बांधे हुए थे। सोने का वजन लगभग तीन किलो था। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि सोने की तस्करी के लिए उनका एक गिरोह सक्रिय है और दोनों म्यांमार के रास्ते पूर्वोत्तर के राज्यों में सोने की तस्करी करके लाते हैं इसके बाद भारत के अन्य शहरों में भेजते हैं। गिरफ्तार तस्कर अब्दुल सलाम कानपुर व अजीजुल रहमान पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।