डलमऊ कोतवाल ने शिकायतकर्ता को दी टाँगे तोड़ने की दी धमकी 

डलमऊ कोतवाल ने शिकायतकर्ता को दी टाँगे तोड़ने की दी धमकी 


डलमऊ /रायबरेली -
                     डलमऊ कोतवाली में सत्ता वह रसूख के आगे गरीबों की नहीं सुनी जाती गरीब अपनी भूमि को बचाने के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन यहां तैनात पुलिस अधिकारी हैं कि गरीबों की शिकायत को सुनने की तो कौन कहे उल्टे फरियादियों को धमकी देकर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं रविवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है मुराई बाग के शंकर नगर निवासिनी राजपति देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूलाल ने डलमऊ कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती पत्र देते हुए कस्बे के एक भाजपा नेता पर प्लाट पर बनी बाउंड्री व उसमें लगे सफेदा के पेड़ों को काटने का आरोप लगाया  फरियादी की फरियाद सुन कोतवाल आग बबूला हो गए फरियादी ने  बताया कि  कोतवाल ने उससे अपनी शिकायत वापस न लेने पर  टांगे तोड़ देने की धमकी दी |  6 दिन पूर्व इन्ही बीजेपी नेता की गाड़ी में बैठकर घूमने का वीडियो हुआ था वायरल।


वहीं इस मामले पर जब कोतवाल से बात की गई तो कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 112 नंबर पर फोन कर मुझ पर धमकाने का आरोप लगाने की शिकायत की थी। इस बाबत जब उससे बात की गई तो उसने कहा कि साहब गलती हो गई है तो मैंने कहा कि आप उस शिकायत को वापस ले लीजिए। लेकिन टांगे तोड़ने जैसी कोई बात नहीं हुई है आरोप निराधार हैं|