धान्य लक्ष्मी योजना के जरिए महिलाओं को नाबार्ड की मदद से बीज बैंक बनाने की सुविधा 

  धान्य लक्ष्मी योजना के जरिए महिलाओं को नाबार्ड की मदद से बीज बैंक बनाने की सुविधा 


नाबार्ड री-फाइनेंसिंग स्कीम का दायरा बढ़ाएंगे 


2025 तक मिल्क प्रोसेसिंग क्षमता दोगुनी करेंगे 


मत्स्यपालन विस्तार के लिए फ्रेमवर्क तय होगा 


बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा के लिए 15 लाख उपकरण लगाने के लिए सुविधा देगी सरकार 


हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा हमारा वतन डल झील में खिलता हुआ कमल जैसा नौजवानों के गर्म खून जैसा मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन - वित्त मंत्री 


मैं वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रही हूं। मई 2019 में मोदी जी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। भारत के लोगों ने केवल राजनीतिक स्थिरता के लिए नहीं बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए दिया है- वित्त मंत्री 


मेडिकल उपकरणों पर जो टैक्स लगता है उससे मिलने वाले पैसे का उपयोग अस्पताल बनाने में किया जाएगा। टीबी हारेगा, देश जीतेगा- ये अभियान लांच किया गया है। 2025 तक इसे भारत से खत्म किया जाएगा। 69 हजार करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए प्रस्तावित है-निर्मला सीतारमण 


मोबाइल, इलेक्ट्रानिक और सेमी कंडक्टर्स को भारत में ही बनाने पर सरकार जोर देगी .. यानी Assemble in India and Make In india पर सरकार का तवज्जो लोट रहा है! nsitharaman ने एलान किया! 


Budget2020 में देश की सेहत सुधारने के लिए 70,000 करोड़ का ऐलान किया गया है. फ़िट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा, आयुष्मान भारत योजना वाले अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी. ‘टीबी हारेगा,-देश जीतेगा’ अभियान के तहत देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश होगी nsitharaman