दो पत्नियों के बीच हो रहे झगड़े को लेकर प्रधान पति ने की अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या।


 
सीतापुर के हरगाँव थानान्तर्गत एक गांव के निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रधान ने पत्नियों के बीच हो रहे झगड़े को लेकर तैश में आकर गोली मार कर हत्या कर दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को शव विच्छेदन ग्रह सीतापुर भेज दिया है।जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया ।
     मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हरगाँव थाना क्षेत्र ग्राम खेदरापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति पी.एन. सिंह के तीन पत्नियां हैं एक पत्नी मीनू सिंह खेदरापुर ग्राम की ग्राम प्रधान है दूसरी पत्नी मुन्नी देवी व तीसरी पुष्पा देवी है ।
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  आज दोपहर मुन्नी देवी व पुष्पा देवी के बीच झगड़ा शुरू हो गया तब पीएन सिंह घर के बाहर गाँव के कई लोगों के साथ बैठा गुफ्तगूं कर रहा था तभी उसे घर में महिलाओं के लड़ने की आवाज सुनाई दी इस पर वह घर के अन्दर पहुँचा और समझाने का प्रयास किया और महिला को मारा पीटा भी फिर उसने देशी असलहे से अपनी एक पत्नी के गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव विच्छेदन गृह  सीतापुर भेजा दिया। 
   आपको बता दें कि आरोपी पी.एन. सिंह थाना हरगाँव का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके ऊपर हरगाॅव थाने मे ही लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं ।
   सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया है ।थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जायेगी ।