हिंसा की आग में धधक उठी दिल्ली, 13 की मौत, कर्फ्यू जैसे हालात के बाद देखते ही गोली मारने के आदेश


*नई दिल्ली:* हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 186 लोग घायल हैं। सबसे ज्यादा हिंसा मौजपुर और कर्दमपुरी में हुई। यहां सीएए के विरोधी और समर्थक खुलेआम फायरिंग करते रहे। पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से एक हजार से ज्यादा गोलियां चलीं। दोपहर तक मौजपुर और कर्दमपुरी, सुदामापुरी में रुक-रुककर फायरिंग हुई।