इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  45 लाख रुपये की विदेशी करंसी पकड़ी

*नईदिल्ली


दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट. 11 फरवरी को यहां सुरक्षाकर्मियों ने एक ऐसे आदमी को पकड़ा, जो अवैध तरीके से विदेशी करेंसी ले जा रहा था. 


उसने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने के लिए मूंगफली, बिस्किट के पैकेट, मटन के पीस जैसी चीजों के अंदर नोट छिपाकर रखा थे.


 खैर, सामान की चेकिंग के दौरान उसकी चोरी पकड़ी गई. पोल खुल गई.


*क्या है पूरा मामला?*



11 फरवरी, मंगलवार की शाम 6.30 बजे IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को एक आदमी पर शक हुआ. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की टीम ने एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान यात्री के सामान के अंदर कुछ गड़बड़ी नोटिस की. सामान खुलवाया, तो देखा कि ढेर सारा खाने का सामान रखा हुआ था और उन सबके अंदर विदेशी करेंसी रखी हुई थी.


*मूंगफली के अंदर पैसे थे.*


 बिस्किट के पैकेट के अंदर पैसे थे. मटन के पीस के अंदर भी पैसे थे. 


ढेर सारे सऊदी रियाल, कतर रियाल, कुवैती दीनार, ओमानी रियाल और यूरो रखे हुए थे. इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 45 लाख रुपए थे.



*कौन था वो आदमी?*


यात्री की पहचान भारतीय नागरिक मुराद आलम के तौर पर हुई है. वो एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर-AI-995 से दुबई जाने वाला था.  फिलहाल इस वक्त वो  कस्टम अधिकारियों कि गिरफ्त में है. उससे पूछताछ की जा रही है.