जौनपुर । थाना सिकरारा  क्षेत्र स्थित ग्राम सोनपुरा में  मृत हिरण मिलने से गांव में एक बार पुनः  हड़कंप मच गया है ।

जौनपुर । थाना सिकरारा  क्षेत्र स्थित ग्राम सोनपुरा में 
मृत हिरण मिलने से गांव में एक बार पुनः  हड़कंप मच गया है ।
गांव वालों को आशंका है कि गत चार दिन पूर्व दिखा तेंदुआ अभी भी  कहीं छुप कर हुआ  है।


चार  दिन पहले इसी गांव चार लोगों को तेंदुए ने पंजा मारकर  बुरी तरह से घायल। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी  तेंदुए को  लगातार तलाश रहे है लेकिन तेंदुआ मिला नहीं । अब हिरण का शव मिलने से गांव के लोग भयभीत हो गये है ।