जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगुलामगंज, विकासखंड बक्सा का किया औचक निरीक्षण ,बच्चों से सुने गिनती और पहाड़ा

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगुलामगंज, विकासखंड बक्सा का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के  दौरान 135 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 58    बच्चों  उपस्थिति पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों  की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा अनुदेशक गांव में जाकर एक एक बच्चे को स्कूल लाना सुनिश्चित करेगें।


   जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 8 के अश्वनी कुमार,अंकित मौर्य एवं कक्षा 6 के सुरेश से पाहड़ा सुना तथा  माता -पिता के नाम तथा बड़ों के नाम के आगे श्री एवं श्रीमती लगाने का निर्देश दिया ।जिलाधकारी ने कक्षा 8 की निकी अग्रहरी  से प्रधानमंत्री का नाम पूछा, छात्रा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पायी। कक्षा 08 की नेहा गौड़ से 16 का पहाड़ा सुना। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से  कहा कि अपने से बड़ों का सम्मान करें।


     माता -पिता के पैर छूकर ही स्कूल आए। जिलाधिकारी ने कक्षा आठ की साधना के पिता जमुना से फोन पर वार्ता की और उनसे पूछा कि साधना पैर छूकर आती है कि नहीं। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी सुभाष चंद्र को स्कूल के अलावा गांव में भी सफाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से मिड डे मील की जानकारी प्राप्त की गयी। सभी बच्चों को वेल ड्रेस हो होकर ही स्कूल आने का निर्देश दिया। बच्चों के जूता मोजा न पहन कर आने पर जिलाधकारी ने नाराजगी व्यक्त की।


   जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों को 20 तक पहाड़ा अवश्य आना चाहिए। उन्होने बारी बारी से बच्चों पूछा कि पढ़ लिख कर क्या बनना है। जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि गांव में बिजली आती है कि नहीं ।  चकपटैला गांव के कोटेदार महेंद्र मौर्य को निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लिए जाने पर निलंबित करने का निर्देश  दिया।