जॉब फेयर की तैयारियां पूरी, 11 से लगेगा जॉब फेयर ऑन स्पॉट कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए 11 एवं 12 फरवरी को दो दिवसीय फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इंजीनियरिंग संस्थान में   जॉब फेयर की तैयारियों की जा रही है।
जॉब फेयर में परिसर एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को 25 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा चयनित किया जाएगा। प्लेसमेंट सेल के निदेशक रंजना प्रकाश ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह सीधे जॉब फेयर के दिन आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ ही महाविद्यालय के बीए,बीएससी, एमए अंतिम वर्ष के वर्ष के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते है. प्रो रंजना ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रुकने के लिए छात्रावासों में व्यवस्था की गई है. जॉब फेयर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव करेंगें। विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों में जॉब फेयर के लिए उत्साह देखने को मिला है. विद्यार्थियों के  चयन के लिए सामूहिक चर्चा और इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। जॉब फेयर की अंतिम चरण की तैयारी के लिए प्लेसमेंट सेल में समिति के सदस्यों से प्रो रंजना प्रकाश ने विस्तार से  चर्चा की. इसमें प्रो एके श्रीवास्तव, डॉ मुराद अली, डॉ अमरेन्द्र सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, श्याम त्रिपाठी समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।