खेलो लखनऊ-2020 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खण्ड एवं जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ


लखनऊः- 10 फरवरी 2020,      जिला विकास अधिकारी लखनऊ श्री डी0 के0 दोहरे ने बताया कि ‘खेलो लखनऊ‘ के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं की ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु आन लाइन पंजीकरण वेबसाइट www.khelolucknow.in  पर चल रहा है। प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रथम चरण में 23 फरवरी 2020 को ग्राम पंचायत स्तर पर विकास खण्ड-मोहनलालगंज एवं बी0के0टी0 में, 24 फरवरी 2020 को विकास खण्ड-सरोजनीनगर एवं मलिहाबाद में, 26 फरवरी 2020 को विकास खण्ड-गोसाईगंज एवं चिनहट में तथा 27 फरवरी 2020 को विकास खण्ड-माल एवं काकोरी में किया जायेगा।
       उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 29 फरवरी 2020 विकास खण्ड-मोहनलालगंज, बी0के0टी0, सरोजनीनगर एवं मलिहाबाद में तथा 02 फरवरी 2020 विकास खण्ड-गोसाईगंज, चिनहट, माल एवं काकोरी में को किया जायेगा।
       उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में 04 फरवरी 2020 विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास खण्ड-मोहनलालगंज, बी0के0टी0, सरोजनीनगर एवं मलिहाबाद में तथा विकास खण्ड-गोसाईगंज, चिनहट, माल एवं काकोरी में 06 मार्च 2020 को किया जायेगा।
       उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 मार्च, 2020 को स्थानीय चैक स्टेडियम में प्रस्तावित है।
       उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दो आयु वर्ग क्रमशः 10 से 16 वर्ष तक जूनियर एवं 17 से 30 वर्ष आयु सीनियर में बालक/बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत स्तर, न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्न विधाओं में कराया जा जायेगा-कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं रस्साकशी तथा एथलेटिक्स में 100, 400 मीटर दौड़ तथा लम्बीकूद।
      उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु पंजीकरण चल रहा है जिसमें लगभग 12 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण दिनांक-20.02.2020 तक चलेगा। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु जनपद लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के युवा जो उपर्युक्त आयु वर्ग में आते हों वे www.khelolucknow.in पर जाकर पंजीकरण कराते हुए ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर सकते हैं।