लालू प्रसाद की स्वास्थ्य जांच के लिए आठ सदस्यीय बोर्ड का गठन

 


रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच के लिए रिम्स प्रबंधन ने आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। टीम में रिम्स के आठ विभागों के एचओडी को शामिल किया गया है। मेडिकल बोर्ड अगले गुरुवार को लालू प्रसाद को वर्तमान में किए जा रहे इलाज की पूरी रिपोर्ट की समीक्षा करेगा। दूसरे दिन लालू प्रसाद की जांच कर मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट रिम्स प्रबंधन को सौंपेगा। रिपोर्ट जेल प्रबंधन को भी भेजी जाएगी। वर्तमान रिपोर्ट और शारीरिक जांच के बाद ही मेडिकल बोर्ड फैसला लेगा कि लालू प्रसाद को बेहतर उपचार के लिए एम्स, नयी दिल्ली भेजा जाए या नहीं।


रिम्स में लालू प्रसाद का उपचार कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने पिछले सप्ताह ही उन्हें एम्स, नयी दिल्ली भेजे जाने के लिए मेडिकल बोर्ड बनाने का अनुरोध रिम्स अधीक्षक से किया था।