महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए रहेगें कड़े सुरक्षा इंतजाम : एसएसपी प्रभाकर चौधरी


वाराणसी।विपिन सिंह । महाशिवरात्रि पर्व पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पूरे देश से श्रद्धालु भारी संख्या में आते हैं, जिसके लिए वाराणसी पुलिस अभी से सुरक्षा व्यवस्था में लग गयी है। विश्वनाथ कॉरिडोर अभी निर्माणाधिन अवस्था में चल रही है, जिसके लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व मदद के लिए मंदिर परिसर और मंदिर परिसर के आस-पास लगभग 2000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।


    महाशिवरात्रि पर किये गए सुरक्षा इंतज़ाम के बारे में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि शिवरात्रि पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, जिसको ध्यान में रखते हुए अभी से फुल-प्रूफ सुरक्षा रखी जा रही है।


   उन्होंने बताया कि क्राउड कंट्रोल के लिए कई गेट बनाए गये हैं, जिससे दर्शन करने आए श्रद्धालु एक तरफ से मंदिर परिसर में जाकर दूसरी तरफ से आराम से निकल आए। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह एडवाइजरी भी जारी की गई है कि श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर मंदिर परिसर में ना आए क्योंकि किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान मंदिर में ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।


   उन्होंने बताया कि कॉरिडोर निर्माणाधिन अवस्था में होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। महाशिवरात्रि पर प्रतिवर्ष 1500 से 2000 पुलिस कर्मी लोगों के सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। इसके अलावा सादेवेश में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।