नोएडा में पालतू कुत्ते के लिए होगा I-CARD, नहीं पहनने पर देना पड़ सकता है जुर्माना

 


नोएडा जानवरों में कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा और करीबी दोस्त माना जाता है. कुत्ते की वफादरी की मिसालें दी जाती हैं. यदि आप डॉग लवर हैं तो ये खबर आपके लिए है. अप्रैल महीने की शुरुआत से उत्तर प्रदेश के नोएडा  के निवासियों  अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाना होगा. इसके लिये उन्हें सालाना 500 रुपये नोएडा अथॉरिटी को देने होंगे. ऐसा ना करने पर उन्हें पेनल्टी (जुर्माना) चुकाना पड़ सकता है. शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण में हुई 198वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया ।



अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि नए 'पेट डॉग्स' नीति को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत पालतु कुत्तों को भी अब भू-टैग किया गया है जिससे उन्हें अब पहचान पत्र पहनना होगा. नोएडा प्राधिकरण की 198वीं बोर्ड बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अक्सर पार्क और अन्य सार्वजनिक जगहों पर कुत्ते के काटने की शिकायतें मिलती रहती हैं. इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है ।